बरेली, एबीपी गंगा। टिक टॉक का क्रेज लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला बरेली के हाफिजगंज का है, जहां एक इंटर के छात्र की रिवाल्वर से टिक टॉक का वीडियो बनाते वक्त मौत हो गई। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
इंटरमीडिएट के होनहार छात्र किशोर को टिक टॉक का बहुत शौक था और वो अक्सर टिक टॉक के वीडियो बनाकर अपने फ्रेंड सर्किल में शेयर करता रहता था, लेकिन इसी टिक टॉक के शौक ने उसकी ज़िंदगी छीन ली।
दरअसल, हाफिजगंज निवासी किशोर ने सुबह तड़के अपनी मां से टिक टॉक का वीडियो बनाने के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर मांगा। मां ने रिवाल्वर दे दिया और किशोर अपने रूम में चला गया और कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, लेकिन इसी दौरान रिवाल्वर का ट्रिगर दबने से गोली चल गई और उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही मां ने जब कमरे में जाकर देखा तो किशोर जमीन पर खून से लथपथ हालत में मिला।
किशोर के पिता आर्मी में है। जैसे ही उनको अपने जवान बेटे की मौत की खबर लगी, तो वो फौरन अपने घर पहुंचे और बिना किसी पुलिस कार्यवाही के उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही, इस मामले में परिवार का कोई भी सदस्य मीडिया से बात करने को राजी नहीं है। वहीं, इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि टिक टॉक का वीडियो बनाते वक्त गोली चलने से छात्र की मौत हुई है। उनका कहना है कि ये लाइसेंसी रिवाल्वर का दुरुपयोग है। उनका कहना है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में हाफिजगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें:
Tik Tok पर इस लड़के की वीडियो देख बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार भी कर रहे हैं तारीफ-आप भी देखें ये धमाकेदार वीडियो
पुलिसवालों पर भी चढ़ा Tik Tok का फीवर, वर्दी में मंगेतर जोड़े का वीडियो वायरल