UP Board Exam 2022 Paper Leak: यूपी बोर्ड की 12वींं क्लास की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है जिसके बाद प्रदेश के 24 जिलों में होने वाली आज की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा कि बलिया से पेपर लीक होने के बाद ये परीक्षाएं निरस्त की गई है. 13 अप्रैल को इस परीक्षा को दोबारा कराया जाएगा. सचिव ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. 


बलिया से कैसे लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर?


यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. नकल को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे तक लगाए गए थे. यूपी बोर्ड ने फुलप्रूफ इंतजाम करने का दावा किया था, केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम के सामने ही पेपर खोले जाने थे. इसके बावजूद बलिया में पेपर लीक हो गया. प्रशासन ने अब इस मामले की जांच के आदेश दे दिए है कि इतने कड़े इंतजामों के बावजूद बलिया में पेपर कैसे लीक हुआ. 


सचिव ने कही सख्त कार्रवाई की बात


यूपी बोर्ड के सचिव ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आगे की परीक्षाओं में इस तरह की घटनाएं फिर से ना हो और परीक्षाएं बिना किसी विवाद व घटनाओं के हो सके, इसके लिए नए सिरे से एडवाइजरी जारी की जा रही है. सभी प्रश्न पत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे के सामने ही केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोले जाएंगे. पेपर खोले जाते वक्त पुलिस की मौजूदगी भी रहेगी. अब पहले से ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी. इस तरीके की व्यवस्था बनाई जा रही है ताकि आगे की परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी कोई घटना ना हो सके. 


ये भी पढ़ें-


UP Board Paper Leak: इन 24 जिलों में रद्द हुई 12वीं क्लास की अंग्रेजी की परीक्षा, सरकार ने बताई यह वजह


लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग, SC ने यूपी सरकार से रुख स्पष्ट करने को कहा