वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के स्कूल के कक्षा 12वी साइंस के छात्र तुषार ने बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चेयर टेबल तैयार किया है. ये स्मार्ट चेयर ऑनलाइन क्लास में लापरवाही करने वाले बच्चों की पहचान करेगा. कोरोना वायरस की वजह से बच्चों का ऑनलाइन क्लास जारी है. क्लास में बच्चें ऐसे होते हैं जो ठीक से क्लास नहीं करते और ऑनलाइन क्लास में लापरवाही करते हैं.


कोरोना की दूसरा लहर अभी समाप्त भी नहीं हुई है और तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. ऐसे में बच्चों की ऑनलाइन क्लास को और स्मार्ट बनाने की जरूरत है. इसमें एक स्मार्ट ऑनलाइन (कुर्सी-टेबल) का प्रोटोटाइप तैयार किया गया है. लोग इस आइडिया को काफी पसंद कर रहे हैं, जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं करते, टीचर की बात नहीं सुनते और होमवर्क नहीं करते, ऐसे बच्चों को ये स्मार्ट चेयर उन्हें ऑनलाइन डिसिप्लिन बनाए रखने में मदद करेगा.


ऑनलाइन क्लास में टीचर को मिलेगी मदद


स्मार्ट कुर्सी-टेबल का पूरा सिस्टम इंटरनेट से संचालित होने के साथ स्कूल के टीचर्स के मोबाइल फोन से जुडा होता है. इस टेबल और कुर्सी में एक 14 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है, जिसमें बच्चे अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन को कनेक्ट कर मोबाइल स्क्रीन को बड़ा कर सकते हैं. जिससे उन्हें ऑनलाइन क्लास को समझने में और आसानी होगी. इसमें कैमरा भी लगा है, जिससे टीचर्स बच्चों पर ऑनलाइन नजर रख सकते है.


टीचर्स के पास होगा पूरा कमांड


इस स्मार्ट टेबल कुर्सी में एक चैनल गेट भी है, जिसका कमांड टीचर्स के पास होता है. स्टूडेंट के कुर्सी पर बैठते ही सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और टीचर्स को मोबाइल फोन पर इसकी नोटिफिकेशन के साथ स्मार्ट कुर्सी-टेबल का चैनल गेट लॉक हो जाता है. जिससे की बच्चे बिना टीचर्स से पूछे बगैर ऑनलाइन क्लास छोड़ कर कहीं जा नहीं सकते. 


कुर्सी से उठते ही टीचर को मिलेगी जानकारी


ऑनलाइन क्लास खत्म होने के बाद स्मार्ट चेयर का गेट अपने आप अनलॉक यानी खुल जाता है. इसके पहले अगर स्टूडेंट को स्मार्ट कुर्सी से उठना हो या वाशरूम जाना हो तो उन्हें अपने टीचर्स से इजाजत लेनी होगी. अगर बिना परमिशन के स्मार्ट कुर्सी से स्टूडेंट उठते हैं या ऑनलाइन क्लास छोड़ते हैं तो टीचर को इसकी जानकारी फोन पर मिल जाएगी, जिससे बच्चे ऑनलाइन क्लास में लापरवाही नहीं करेंगे.


इसे भी पढ़ेंः
CM केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली की रिकॉर्ड मांग की आपूर्ति करने पर थपथपाई अपनी सरकार की पीठ, क्या पंजाब पर है निशाना?  


गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं वैक्सीन, CoWIN रजिस्ट्रेशन और वॉक-इन की दी गई इजाजत