सहारनपुर, एबीपी गंगा। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या का कारण जो भी हो लेकिन यह स्थिति चिंताजनक है।
जानकारी के मुताबिक ताजा रिपोर्ट के बाद सहारनपुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां 13 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि 167 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 114 से 127 हो गई है। इस बात की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी की है।
फिलहाल, बात की जाए तो कोरोना पॉजिटिव लोगों की ये अंतिम रिपोर्ट नहीं है, अभी और लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है।