प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना के मामले काफी तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते चौबीस घंटों में सोलह नये पॉजिटिव आने से यहां संक्रमितों की संख्या दो सौ का आंकड़ा पार कर गई है. यहां जो सोलह पॉजिटिव आए हैं, उनमे तेरह पुलिसकर्मी हैं. इन तेरह पुलिस कर्मियों में दस जीआरपी के जवान हैं, जबकि एक आरपीएफ का. इसके अलावा दो कांस्टेबल सिविल पुलिस के हैं. इन सभी को कोविड-19 के लेवल वन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रयागराज में इससे पहले जिले के तत्कालीन एसएसपी आईपीएस अफसर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और उनका गनर भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है.


प्रयागराज में कोरोना संक्रिमतों की संख्या अब बढ़कर 206 हो गई है. पिछले दस दिनों में यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हालांकि राहत की बात सिर्फ इतनी है कि यहां रिकवरी रेट भी उसी अनुपात में बढ़ रहा है. तकरीबन सत्तर फीसदी मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं. सात की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि बाकी अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रयागराज में दस दिन पहले ही जीआरपी के तीन जवानों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ये सभी उन्हीं के संपर्क में आए थे. अभी पैंतालीस के करीब सिपाहियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. सिविल पुलिस से पॉजिटिव आए एक कांस्टेबल की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर में लगी हुई थी.


नोडल अफसर के परिवार में 6 लोगों को हुआ कोरोना


कहा जा सकता है कि प्रयागराज में अब कोरोना योद्धाओं पर भी यह वायरस तेजी से अटैक कर रहा है. कोरोना के पूर्व नोडल अधिकारी एसीएमओ डा० गणेश प्रसाद और उनके परिवार के छह सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. प्रयागराज के एसपी रेलवे मनोज कुमार झा के मुताबिक़ जिले के ज़्यादतर जीआरपी जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है और बहुत सीमित स्टाफ से काम चलाया जा रहा है. जिले में जिस तरह तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, उससे यहां के लोगों को और सजग रहने व एहतियात बरतने की ज़रुरत है. यहां के लोगों ने एक बार फिर से लॉकडाउन किये जाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित, पीजीआई कोविड अस्पताल में भर्ती