सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ईख के खेत से 13 साल के बच्चे का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सहारनपुर जिले के थाना गंगोह क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को कुछ लोगों ने एक खेत में बच्चे का शव देखा. शव मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.


गायब हो गया था बच्चा
बीती 22 नवंबर से थाना गंगोह कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास एक भट्टे पर खेलते-खेलते बच्चा गायब हो गया था, जिसकी सूचना परिजनों ने गंगोह थाने में दी थी. पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी. मृतक बच्चा सहारनपुर के तीतरों थानाक्षेत्र के झाड़वन गांव का बताया जा रहा है.


पुलिस में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
एसपी देहात अशोक कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बच्चे के माता-पिता एक भट्टे में काम करते हैं. 22 नवंबर को माता-पिता की तरफ से बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. तभी से बच्चे की तलाश जारी थी. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.



ये भी पढ़ें:



लखनऊ: पीली साड़ी पहनकर सड़कों पर उतरे किन्नर, यातायात नियमों के साथ-साथ कोरोना से बचाव का पढ़ाया पाठ


Exclusive: संघ की मंशा के मुताबिक बनेगा अयोध्या में राम मंदिर, 26 नवंबर को होगी मंदिर ट्रस्ट की आपात बैठक