फतेहपुर में 5 साल की बच्ची के साथ 13 साल के लड़के ने किया गलत काम, दुष्कर्म का मामला दर्ज
फतेहपुर के एक गांव में बच्ची अपने घर से कुछ दूर स्थित खेत में अकेले थी, तभी बच्ची के पड़ोस में रहने वाला एक 13 साल का लड़का उसे खेलने का बहाना बनाकर झाड़ी के पास ले गया और उसके साथ गलत हरकत की. जिससे उसे आंतरिक चोट आई है.
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कस्बा में शनिवार को एक 13 साल के किशोर पर पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी किशोर को निगरानी में ले लिया है. खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आरके सिंह ने रविवार को बताया कि "शनिवार की देर शाम एक व्यक्ति की तहरीर पर 13 साल के लड़के के खिलाफ पांच वर्ष की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किये जाने का मामला दर्ज किया गया है."
खेलने के बहाने बच्ची को साथ ले गया एसएचओ ने बताया कि "ये घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है. पहले पीड़ित और आरोपी पक्ष के परिजन शाम तक सुलह-समझौते के लिए पंचायत करते रहे, लेकिन बात न बनने पर देर शाम कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया." सिंह ने बताया कि "घटना के समय बच्ची अपने घर से कुछ दूर स्थित खेत में अकेले थी, तभी बच्ची के पड़ोस में रहने वाला एक 13 साल का लड़का उसे खेलने का बहाना बनाकर झाड़ी के पास ले गया और उसके साथ गलत हरकत की. जिससे उसे आंतरिक चोट आई है"
दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज एसएचओ ने बताया कि "दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को पुलिस और परिजनों की संयुक्त निगरानी में ले लिया गया है. पीड़िता को आंतरिक परीक्षण के लिए रविवार को महिला अस्पताल भेजा गया है." उन्होंने कहा कि "किशोर का कृत्य भी बलात्कार की श्रेणी में आता है इसलिए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस समय आरोपी किशोर पुलिस और अपने परिजनों की संयुक्त निगरानी में है, न्यायालय से आदेश मिलते ही उसे सक्षम अधिकारी के सामने पेश किया जाएगा."
यह भी पढ़ें: