नयी दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड में सात फरवरी को हिमखंड टूटने के कारण आई विकराल बाढ़ की घटना में अब तक 74 शव बरामद कर लिये गए हैं और 130 लोग अब भी लापता हैं.
घटनाओं को रोकने के लिये टीम गठित की गई
लोकसभा में बेन्नी बेहनन और डी एम कथीर आनंद के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऋृषिगंगा और धौली गंगा में अचानक आई बाढ़ के कारणों को समझने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों को सुझाने के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के विशेषज्ञों की एक संयुक्त अध्ययन टीम गठित की है.
अबतक 74 शव मिले, 130 लोग लापता
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी हिमनदी से बनी प्राकृतिक झील और इसके प्रभावों की समीक्षा करने के लिये एक समिति गठित की है. गृह राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘ उत्तराखंड सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार, अब तक 74 शव बरामद कर लिये गए हैं और 130 लोग अभी भी लापता बताये जाते हैं. ’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस घटना के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के निकट संबंधियों के लिये 4-4 लाख रूपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
राय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संशोधित राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना तैयार की है जिसमें हिमनदी से बनी झील के कारण आने वाले बाढ़ से जुड़े विषयों का विस्तार से निराकरण किया गया है.
ये भी पढ़ें.