यूपी की 40 जेलों से रिहा किये गये 131 कैदी, स्वयंसेवी तथा सामाजिक संस्थाओं ने जमा कराई जुर्माने की राशि
उत्तर प्रदेश की 40 जेलों में कैद 131 कैदियों को रिहा किया गया है। ये सभी कैदी अपनी मूल सजा काट चुके थे लेकिन जुर्माने की राशि नहीं भर पाने की वजह से जेल में थे।
![यूपी की 40 जेलों से रिहा किये गये 131 कैदी, स्वयंसेवी तथा सामाजिक संस्थाओं ने जमा कराई जुर्माने की राशि 131 prisoners released from 40 jails of UP यूपी की 40 जेलों से रिहा किये गये 131 कैदी, स्वयंसेवी तथा सामाजिक संस्थाओं ने जमा कराई जुर्माने की राशि](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/06144526/yogijail-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 131वीं जयन्ती 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर राज्य की 40 जेलों में कैद 131 कैदियों को रिहा किया। ये सभी कैदी अपनी मूल सजा काट चुके थे लेकिन जुर्माने की राशि नहीं भर पाने की वजह से जेल में थे।
उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन 131 बंदियों पर लगाये गये जुर्माने की कुल धनराशि 19,05,734 रुपये है, जो प्रदेश के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी तथा सामाजिक संस्थाओं की मदद से जमा की गई।
प्रदेश की 40 जेलों में बंद इन कैदियों में जिला कारागार आगरा से सर्वाधिक 15 बंदी, जिला मेरठ व गौतमबुद्ध नगर से आठ-आठ कैदी, केंद्रीय कारागार नैनी (प्रयागराज), वाराणसी तथा जिला कारागार वाराणसी से छह-छह कैदी, जिला कारागार झांसी, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर नगर, बरेली तथा केन्द्रीय कारागार आगरा से पांच-पांच कैदी शामिल हैं जिन्हें रिहा किया गया है।
जिला कारागार रायबरेली, अलीगढ़ तथा केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ से चार-चार बंदियों को, जिला कारागार एटा, सोनभद्र तथा हरदोई से तीन-तीन और केन्द्रीय कारागार बरेली, जिला कारागार पीलीभीत, उरई, खीरी, गोरखपुर, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, बुलन्दशहर तथा चित्रकूट से दो- दो कैदियों को मुक्त किया गया। जिला कारागार बस्ती, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बदायूं, बागपत, कानपुर देहात, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, शाहजहांपुर, इटावा तथा बिजनौर के एक-एक बंदी को रिहा किया गया।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)