Sarayu River Flood: बाढ़ से आजमगढ़ के 134 गांव प्रभावित, टूटा 1998 का रिकॉर्ड, सांसद निरहुआ ने जाना लोगों का हाल
UP Flood: आजमगढ़ में सरयू नदी में बाढ़ आने से 134 गांव प्रभावित हैं. इतना ही नहीं नदी ने वर्ष 1998 के बाढ़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सरयू की बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
Sarayu River Flood: आजमगढ़ के सगड़ी तहसील अंतर्गत ब्लॉक 3 अजमतगढ़ हरैया व महाराजगंज क्षेत्र के देवारा इलाके की 134 गांव की 80 हजार के करीब आबादी सरयू नदी की भीषण बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. नदी ने वर्ष 1998 के बाढ़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सरयू नदी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक घाघरा का जलस्तर बदरहुआ गेज पर 73.31 मीटर पर रहा. जबकि 1998 में ये 72.98 मीटर के रिकॉर्ड पर था. यहां खतरा बिंदु 71.68 मीटर पर है.
सरयू का पानी लोगों के घरो में घुसा
नदी प्रति घंटे 2 सेमी बढ़ रही है. सरयू की बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. सारा रास्ता डूबा हुआ है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए नाव ही एक सहारा है. साथ ही साथ पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है. जगह-जगह महुला गढ़वल बांध में रिसाव शुरू हो गया है. जिस वजह से लोगों का आना जाना और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही है. कुछ लोग अपने गन्ना की फसल मजबूरी में काटकर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर बाहर ले जा रहे हैं. यहां तक कि लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है.
प्रशासन पहुंचा रहा है राहत साम्रगी
प्रशासन द्वारा राहत सामग्रियों का वितरित की जा रही है. प्रदेश के सिंचाई राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने प्रशासन के साथ मिलकर चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, झंडी का पूरा आदि गांव का दौरा करके बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल जाना. इसके साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये. प्रशासन पर्याप्त नाव लगाने का दावा कर रहा है पर ग्रामीण नाव की शिकायत कर रहे हैं. जबकि राहत सामग्री के वितरण में चना दाल बिस्कुट, नमक चावल, तेल, आलू, जैसे जरुरी राहत सामग्री लोगों को दी. इस मौके पर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया, सीएमओ एडीएम राजस्व, एसडीएम राजीव रत्न सिंह, सीओ सगड़ी अनिल वर्मा, बीडीओ, प्रधान रामसिंगार यादव आदि मौजूद रहे.