लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 13,685 मामले सामने आए हैं वहीं राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 3892 नए मामले मिले हैं. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि सरकार जो कदम उठा रही है उसका एक-दो दिन में असर देखने को मिलेगा. वहीं राजधानी लखनऊ में आज से ही हालात बेहतर होने लगेंगे, क्योंकि यहां पर अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए हैं. ज्यादातर अस्पताल जो नॉन कॉविड हॉस्पिटल में बदल दिए गए थे वहां फिर कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव से अपील की कि वह पहले वैक्सीन लगाएं और फिर उसके बाद उस पर सियासत करें.
बढ़ रहा है कोरोना को कहर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार को 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस अवधि में संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डी. एस. नेगी ने बताया, ''पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 15,353 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक दिन संक्रमित हुए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. सबसे ज्यादा 4,444 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं.'' हालांकि सोमवार को जारी आंकड़ों में इसमें कुछ कमी देखने को मिली है.
वहीं सीएम योगी ने अफसरों संग बैठक में निर्देश दिए हैं कि गंभीर मरीजों के लिए डॉक्टर वर्चुअल आईसीयू से संवाद करें. साथ ही निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल में तब्दील करें. योगी ने कहा कि जनपदों में अधिकारियों के संक्रमित होने की सूचना शासन को दें.
यह भी पढ़ें-
गनर ने की पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट, तमाशा देखते रहे बीजेपी विधायक
यूपी में अब कोरोना की होगी 70% RTPCR जांच, कोविड अस्पताल में तब्दील होंगे निजी हॉस्पिटल- योगी