देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1391 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34,407 हो गई है. पिछने 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 9 लोगं की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के सर्वाधिक 421 नए मामले देहरादून जिले के हैं जबकि उधमसिंह नगर में 318, नैनीताल में 226 और हरिद्वार में 219 मरीज सामने आए है.


438 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 9 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 438 हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 23,085 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 10,739 लोगों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण के 145 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.


यूपी में भी बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
बता दें कि, उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 113 और लोगों की मौत हो गई. ये संक्रमण से राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं. 113 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4604 हो गई है. कोरोना संक्रमण के 6895 नए मामले आने के साथ ही यूपी में अभी तक कुल 3,24,036 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


यह भी पढ़ें:



जालौन: बेटे को चारपाई पर लादकर समाधान दिवस पहुंची लाचार मां, अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार


यूपी: कोरोना काल में इस बात का नहीं रखा जा रहा है ध्यान, मंत्री बोले- 1 से 2 दिन में सुधरेंगे हालात