UP MLC चुनाव हुआ दिलचस्प, 13वें उम्मीदवार के नामांकन से सपा की मुश्किलें बढ़ीं
यूपी विधान परिषद चुनाव में 13वें उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने से लड़ाई बेहद दिलचस्प हो जाएगी. एक वक्त सपा की एक सीट तय मानी जा रही थी लेकिन अब जीत पर सवाल खड़ा हो गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव में नया मोड़ आ गया है. विधानपरिषद चुनाव में 13वें प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. कानपुर के रहने वाले महेश चंद्र शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना नामांकन कराया है. बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के ठीक बाद शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया. 13वें प्रत्याशी के मैदान में आने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों का अब विधानपरिषद जाना मुश्किल में पड़ गया है.
बीजेपी के 10 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें.
UP MLC Election 2021: बीजेपी के 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद