गोरखपुर, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लॉकडाउन में लगातार मजदूरों को अन्‍य राज्‍यों से लेकर श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन के पहुंचने का सिलसिला जारी है। शनिवार शाम गुजरात के सूरत से 13वीं श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर जंक्‍शन पहुंची। यहां पर आने वाले यात्रियों का थर्मल स्‍क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप के बाद उन्‍हें उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले पूर्व जिला प्रशासन ने उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत विस्‍तृत ब्‍योरा भी नोट किया।


लॉकडाउन के दौरान यूपी के अलग-अलग जिलों के कामगार और मजदूर अन्‍य राज्‍यों में फंसे हुए हैं। उनके विरोध के बाद केन्‍द्र सरकार ने उन्‍हें ट्रेनों के माध्‍यम से उनके घर भेजने की व्‍यवस्‍था की है। गोरखपुर जंक्‍शन पर 4 मई को पहली दो ट्रेनें 2400 यात्रियों को लेकर पहुंची थीं। इसके बाद से मुंबई और गुजरात समेत अन्‍य राज्‍यों से भी ट्रेनों के लगातार आने का सिलसिला जारी है।


गोरखपुर के एडीएम सिटी आरके श्रीवास्‍तव ने बताया कि शुनिवार शाम गुजरात के सूरत से श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन 1200 यात्रियों को लेकर पहुंची है। उन्‍होंने बताया कि डेढ़ मीटर पर सर्किल बनाकर सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ उनका थर्मल चेकअप किया गया है।



आरके श्रीवास्‍तव ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद श्रमिक किस राज्‍य से आए हैं। वे क्‍या काम करते थे। कहां के रहने वाले हैं और उनके नाम के साथ मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा है। उसका बाकायदा रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। इसके बाद बसों से 25 की संख्‍या में उन्‍हें आवश्‍यक खाद्य सामग्री के साथ उनके जनपदों तक भेजा जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि स्‍कैनिंग के लिए कुल 13 टीम और स्‍कैनर के साथ दो-दो राजस्‍वकर्मी लगे हुए हैं।