14 Crore Vaccination in UP: देश मे कोरोना से जंग जारी है. यही वजह है कि हर दिन लाखों लोग कोरोना टीका ले रहे हैं और सरकार भी ज्याद से ज्यादा टीकाकरण पर जोर दे रही है. इस बीच कोरोना से लड़ाई में यूपी को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल यूपी 14 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दी जानकारी


यूपी में पहली डोज 10 करोड़ 18 लाख और दूसरी डोज 3.82 करोड़ दूसरी डोज दी जा चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश में अब तक 14 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. जीवन और जीविका को सुरक्षित करती यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है.'


वहीं सीएम योगी ने गांवों में टीकाकरण को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग गांवों में शिफ्ट वाइस वैक्सीनेशन के कार्यों को तेज करे. ताकि जल्द से जल्द प्रदेश के लोगों को वैक्सीन दी जा सके. स्कूल और कॉलेज में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कर अभियान को तेज किया जाए.



रविवार को 48 जिलों में नहीं आया कोरोना का एक भी मामला


दूसरी तरफ, राहत की ख़बर ये भी है कि यूपी के 48 जिलों में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि 15 जिलों में एक-एक मरीज ही बचे हैं. बीते 24 घंटों में हुई 1,58,411 सैम्पल की जांच में कुल 12 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में तीन मरीजों ने कोरोना को मात दी. आज यूपी में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 99 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 265 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Uttar Pradesh 2022: प्रियंका गांधी आज करेंगी अपने ससुराल मुरादाबाद का दौरा, प्रतिज्ञा सम्मेलन 2022 को करेंगी संबोधित


Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, मौके पर पहुंचे DM-SP ने दिया कार्रवाई का आश्वाशन