Vocational Courses in Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति- 2020 के तहत विज्ञान संकाय ने BSC दूसरे और चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए 14 वोकेशनल कोर्स तैयार किए हैं. 31 मई को संकाय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई विभागों के बैठक में इस फैसला पर मुहर लग गई. वहीं सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर इन कोर्सों को लेकर सूची भी अपलोड कर दी गई है. हालांकि पत्र में यह नहीं बताया गया है कि यह कोर्स इसी वर्ष दूसरे सेमेस्टर से पढ़ाया जाएगा या अगले सत्र से.
14 वोकेशनल कोर्स को मिली मंजूरी
नई शिक्षा नीति के अनुसार ग्रेजुएशन स्तर पर पहले और तृतीय सेमेस्टर में करिकुलर औऱ दूसरे और चौथे सेमेस्टर में वोकेशनल कोर्स का प्रावधान किया गया है. साइंस संकाय की ओर से जारी वोकेशनल कोर्सों में आठ और BSC चौथे सेमेस्टर में छह वोकेशनल कोर्स को शामिल किया गया है. इन कोर्सों का अध्ययन मंडल और विज्ञान संकाय परिषद से अनुमोदित कराया जा चुका है. वहीं साइंस संकाय की ओर से चार क्रेडिट वाले इन कोर्स पर सहमति भी दे दी गई है. विज्ञान संकाय के अध्यक्ष के ओर से सभी वोकेशनल कोर्स के पाठ्यक्रमों की सूची भी भेज दी गई है.
BSC दूसरे सेमेस्टर के लिए वोकेशनल कोर्स
बेसिक ऑफ कंप्यूटर-1, सेरीकल्चर: मेथड्स एंड प्रॉस्पेक्टस, फूड केमेस्ट्री, जिमोलॉजी, सोलर फोटोवोल्टिक टेक्नोलॉजी, एलीमेंट्री नंबर थ्योरी एंड क्रिप्टोग्राफी, इंट्रोडक्शन टू स्टेटिसिटकल डेटा एनालिसिस-1, मसरूम कल्टीवेशनल टेक्नोलॉजी
चौथे सेमेस्टर के लिए वोकेशनल कोर्स
कंप्यूटर साइंस विभाग- बेसिक ऑफ वेब डिजाइन, कैमेस्ट्री विभाग- इंट्रोडक्शन ऑफ हाउसहोल्ड कैमिकल्स एंडे डिर्टेजेंड्स, फिजिक्स- सोरल थर्म एनर्जी कंजरवेशन, ऑक्टोइनेक्ट्रॉनिक्स -2, सांख्यिकी विभाग – इंट्रोडक्शन डाटा एनालिसिस -2, बॉटनी विभाग- हाइड्रोपोनिक्स.
यह भी पढ़ें:
Kanpur Violence के एक आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- 1 घंटे में 3 आरोपियों की हुई पहचान
RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने Twitter पर बदला नाम, 'नया सरनेम' जोड़ते हुए बताई ये वजह