Firozabad Komal Death News: यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार कहर बरपा रहा है. बीते कुछ दिनों में जिले में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में बच्चों की सबसे अधिक संख्या 32 थी. मेडिकल कॉलेज में भर्ती 14 वर्षीय कोमल की भी इस कारण मौत हो गई.एक दिन पहले ही सीएम योगी ने कोमल से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना था. सीएम योगी ने कोमल के इलाज के आदेश भी दिए थे, लेकिन कोमल नहीं बच सकी.


कोमल हाथरस के सासनी के गांव नगला मियां की रहने वाले थी. उसके पिता फिरोजाबाद आनंद नगर खेड़ा में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. कोमल के बीमार होने के बाद उसके पिता ने फिरोजाबाद के 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती किया था. सीएम योगी ने अस्पताल का दौरा कर कोमल के परिवार से बातचीत की थी. योगी के आदेश के बाद भी बच्ची को बेहतर इलाज नहीं मिल सका. 


अलीगढ़ ले जाते समय हुई मौत
कोमल की सेहत में सुधार नहीं होने के कारण परिजन उसे अलीगढ़ लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. कोमल की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.


कोमल की मां का कहना है कि उनकी बेटी का इलाज ही सही से नहीं किया. कोमल की मौत के बाद उसका परिवार अपने गांव वापिस चला गया और वहां जाकर उसका अंतिम संस्कार किया. वहीं पिता राम कुंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अच्छे इलाज का आश्वासन भी दिया था, लेकिन फिर भी उसे बेहतर इलाज नहीं मिला.



ये भी पढ़ें:


Supertech Twin Tower: सीएम योगी ने दिया एसआईटी बनाने का आदेश, तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही


क्या समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे शिवपाल यादव? प्रसपा अध्यक्ष ने खुद दिया जवाब