UP News: ‘गोरखपुर में रंगदारी चलेगा’ गाने पर नकली पिस्तल लहराकर रील बनाना महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 14 युवाओं का शांतिभंग करने में चालान कर दिया. युवाओं की टीम लग्जरी गाड़ियों पर हाथों में नकली पिस्तल लिए रील बना रही थी. वीडियो अपलोड होने के बाद देखते-देखते वायरल हो गया. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की. पता चला कि वीडियो गीडा थानाक्षेत्र के गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर शूट किया गया है.


नकली पिस्तल के बल पर रील बनाना पड़ा महंगा


पुलिस के पहुंचने पर वीडियो शूट करने वाले युवाओं की अक्ल ठिकाने आ गई. एक्‍शन में आई पुलिस ने 14 युवाओं पर नकली पिस्तौल से खौफ और दहशत फैलाने के आरोप में चालान की कार्रवाई की. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां लाइन से खड़ी हैं. स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठा एक युवक असलहा लहरा रहा है. अन्य गाड़ियों पर दूसरे साथी हाथ हिलाकर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो बनाने के लिए बकायदा डीएसएलआर कैमरे का यूज किया गया.


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन


गीडा पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवाओं की पहचान की. 14 युवक अभिषेक सरगम, विनोद मौर्य, प्रमोद मोर्य, लवकुश साहनी, सुभाष निषाद, पवन त्रिपाठी, अक्षय पाल, दिनेश प्रसाद, अर्जुन पाल, अजय पाल, राजन पाल, राकेश निषाद और चौथी को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ पिस्टल नकली थी. युवकों से लाइटर नुमा पिस्टल बरामद कर लिया गया है. एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि 14 आरोपियों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है. लोगों से अपील है कि खिलौना या नकली पिस्तौल के बल पर खौफ, दहशत या अशांति का माहौल नहीं फैलाएं. उन्‍होंने अभिभावकों से बच्चों पर नजर रखने को कहा. मनोज कुमार अवस्थी ने कहा बच्चों का भविष्य अभिभावकों के हाथ में है. 


Farrukhabad: बीजेपी सांसद ने की गाली-गलौज, तो JE ने वायरल किया ऑडियो