प्रयागराज: प्रयागराज जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 25,686 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई जिससे यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 333 हो गई.


उन्होंने बताया कि गुरुवार को 24 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 6,085 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, 1127 लोगों का इलाज चल रहा है.


24 घंटे में 2586 मरीज मिले
यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,586 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 40 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित 40 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,480 हो गई है.


ये भी पढ़ें.


मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 वर्ष की उम्र में निधन, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार