मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को जिले में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के 11 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मेरठ में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है.
सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में एक्टिव केसों की संख्या 88 है. इसके अलावा कल कोरोना के 187 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के मामलों में अब धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही है.
यूपी में कोरोना से 188 लोगों की मौत
उधर, बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना से 188 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा बुधवार को 3,278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19900 हो गई है.
सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा 15 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई है, इसके अलावा फर्रुखाबाद तथा मेरठ में 14-14, वाराणसी में आठ और प्रयागराज में सात मरीजों की मृत्यु हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 3278 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 6995 मरीज ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: