Viral Fever in Firozabad: फिरोजाबाद में वायरल बुखार का कहर, बच्चों समेत 15 की मौत से जिले में हड़कंप
Viral Fever in Firozabad: फिरोजाबाद में वायरल फीवर का कहर थम नहीं रहा है. वहीं, अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन दावा कर रहा है कि, हम लगातार इसकी रोकथाम के लिए प्रयास कर रहे हैं.
Viral Fever In Firozabad: फिरोजाबाद में वायरल बुखार कहर ढा रहा है. सात दिनों के अंदर वायरल बुखार के चलते 15 की मौत हो चुकी है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सख्त आदेश दिया कि कोई भी झोलाछाप डॉक्टर हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी या कोई भी अन्य डॉक्टर कोरोना गाइड लाइन का पालन करता नहीं मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्लिनिक सीज की गई
इसी के चलते आज जलेसर रोड झलकारी नगर से आगे डॉ ऐवरन सिंह के क्लिनिक पर मरीजों की तमाम भीड़ देखने को मिली, जहां बिल्कुल भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था. उसकी शिकायत पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के आदेश अनुसार एसीएमओ डॉक्टर एस एम गुप्ता ने क्लीनिक पर पहुंचकर क्लीनिक को सीज कर दिया. डॉक्टर को भी हिदायत दी गई है.
15 की मौत हो चुकी है
जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, अब तक 15 लोगों को मौत हो चुकी है. आज मैं, नगर आयुक्त, सीएमओ सभी निरक्षण कर रहे हैं. सभी को दवा दी जा रही है. वहीं, झोला छाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
छापे की कार्रवाई
वहीं, एक क्लिनिक पर छापे के कार्रवाई के बाद एससीएमओ ने बताया कि, इस क्लिनिक का कोई ऐलोपैथिक रजिस्ट्रेशन नहीं है. यहां पर कोई कोविड की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था, इसलिये इस क्लीनिक को सीज किया गया है.
ये भी पढ़ें.
Fire in Paper Mill: ग्रेटर नोएडा की पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा