लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के 788 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, खीरी, कुशीनगर, मऊ, संत कबीरनगर और सीतापुर जिले बाढ़ प्रभावित हैं.


संजय गोयल ने बताया कि शारदा, सरयू और घाघरा नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गई हैं. पलियां कला (लखीमपुर खीरी) में शारदा, एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), अयोध्या और तुर्तीपार (बलिया) में सरयू के साथ-साथ घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ राहत शिविरों में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी को बुखार, सर्दी-जुकाम और सिर दर्द है और जरूरत है तो उसकी जांच कराई जाए. मुख्यमंत्री ने भूमि क्षरण या किसी तरह की क्षति का पता लगाने के लिए तटबंधों पर नियमित गश्त का निर्देश दिया है.



बाढ़ प्रभावित जगहों पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं. कुल 1046 नौकाओं की तैनाती की गई है और 741 बाढ़ चौकियां भी बनाई गई हैं.


यह भी पढ़ें:



पीएम के इस एलान के बाद गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फिन के लिये मेरठ वन विभाग नई रणनीति बनाने में जुटा


कोरोना काल में एक लाख लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड