एक्सप्लोरर
Advertisement
उधमसिंह नगर में 15 नशेड़ी निकले HIV+, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़ंकप
उधमसिंह नगर में 15 नशेड़ी HIV+ निकले हैं। इस खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़ंकप गया है।
उधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दर्जन से अधिक नशेड़ी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ तौर पर सामने देखने को मिली है। इन नशेड़ी युवाओं के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी अबतक स्वास्थ्य विभाग को नहीं है। यहां आधा दर्जन के करीब एचआईवी पॉजिटिव मरीज मुक्ति केंद्र में भर्ती हैं।
लंबे समय से उधमसिंह नगर जिले में नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नशे के सामने बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, उनकी धरपकड़ हो रही है। दूसरी ओर, नशा करने वाले लोगों की की काउंसलिंग की जा रही है। नशे के आदी युवाओं को पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन केंद्र या फिर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। ताकि उनकी नशे की लत को छुड़वाया जा सके।
पिछले एक महीने में पुलिस द्वारा अस्पतालों में नशे से ग्रस्त दर्जनों लोगों को भर्ती कराया गया है, जहां उनका मेडिकल परीक्षण होता है और उसके बाद उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया जाता है। इस बीच चौंकाने वाला बात ये सामने आई है कि ऐसे के आदी ऐसे कई युवा है, जो एचआईवी से ग्रस्त है, लेकिन इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को है ही नहीं।
जानकारी के अनुसार, एम्पार्ट नामक एक एनजीओ ने करीब एक महीने पहले नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया है। इसी दौरान उन्होंने रंपुरा और खेड़ा क्षेत्र से कई युवकों को नशा करते रंगे हाथ पकड़ा था। इनमें 18 युवाओं को नशे का इंजेक्शन लेते पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के ओएसटी सेंटर में जांच के दौरान सभी युवा एचआईवी पॉजिटिव निकले हैं। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना इनकी जांच पड़ताल किए इन्हें जाने दिया है। स्वास्थ्य महकमे की इस बड़ी लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधमसिंह नगर में सिरिंज को शेयर करने वालों और असुरक्षित यौन संबंधों से एड्स के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जिले में अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 92 लोगों में एड्स की पुष्टि हुई है। इनमें 11 महिलाएं गर्भवती थीं। वहीं, अब एकसाथ 15 नशेड़ियों के एचआईवी पॉजिटिव निकल आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि ये एचआईवी पॉजिटिव नशेड़ी रुद्रपुर के लालपुर चेतना नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हैं। आधा दर्जन एचआईवी पॉजिटिव युवा इस वक्त इस नशा मुक्ति केंद्र में हैं।
एचआईवी काउंसलर हरेंद्र मलिक के अनुसार, 'जिला अधिकारी उधमसिंह नगर की एक विशेष मुहिम पर काम किया गया, जिसमें 18 नशेड़ियों के ब्लड सेम्पल लिए गए, जिसमें 15 एचआईवी पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन इनका अभी तक कोई पता नहीं है।'
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion