जालौन. यूपी के जालौन में सवारियों से भरी बेकाबू बस गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया है. ये बस पुणे से गोरखपुर आ रही थी.


ये हादसा उरई कोतवाली इलाके के गोविंदम होटल के पास एनएच 27 पर हुआ है. अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस गड्ढे में गिर गई. हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आटा थाना पुलिस के साथ आला अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. वहीं, हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया. सवारियों ने बस चालक पर शराब के नशे में बस चलाने का आरोप लगाया है.


हादसे की जांच जारी
अपर पुलिस अधीक्षक जालौन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के NH-27 पर एक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें शताब्दी बस अनियंत्रित होकर पलटी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



गोरखपुर में नाथ पंथ पर बड़े कार्यक्रम का आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर: ईंट से पीट-पीटकर युवक की हत्या, लाश के पास मिली शराब की बोतल