बस्ती. पुलिस अनुशासन के नियमों को तोड़ना एक थाने पर भारी पड़ गया है. कुछ ही देर में पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बवाल के बाद थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया था. थानेदार की विदाई के लिए पुलिसकर्मियों ने पार्टी कर डाली. पार्टी में दारोगा और सिपाही जमकर थिरके. गाजे-बाजे के साथ थानेदार को विदाई दी गई, लेकिन जब डांस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने कार्रवाई कर दी.
एसपी ने एक दो नहीं बल्कि पूरा थाना ही सस्पेंड कर दिया. थानेदार की धूमधाम से विदाई को पुलिस आचरण के खिलाफ मानते हुए महकमे ने कड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर वायरल विदाई के वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर थानेदार श्मशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह और रिजवान अली समेत 15 पुलिस कर्मिओं को निलंबित कर दिया. सभी के खिलाफकोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
निलंबित किए गए पुलिसकर्मिओं में सिपाही प्रमोद भारती, मनोज यादव, ऋषिकेश सिंह, यशवंत यादव, शुभम मिश्रा, ऋषभ कुमार, सौरभ सिंह, सतीश यादव, महिला कास्टेबल कीर्ति सिंह, ज्योति सिंह के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर आशुतोष धर द्विवेदी शामिल हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि गौर ब्लॉक परिसर में नामांकन के दौरान बीजेपी के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. पुलिस एक गुट के प्रत्याशी को अंदर ले आई तो दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए. रोकने के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी तो भगदड़ मच गई. कई कार्यकर्ता घायल होकर धरने पर बैठ गए. एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया.
थाने के स्टाफ ने गाजे-बाजे के साथ पगड़ी और अंगवस्त्र देकर थानेदार को सम्मानित कर गोद में बिठाकर कस्बे में जुलूस निकाला. नाच-गाने के बीच थानेदार जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: