सूरत,एबीपी गंगा।  गुजरात के सूरत में एक बिजनेस कॉम्पलेक्स में शुक्रवार दोपहर आग लगने के बाद एक 'कोचिंग क्लास' के छात्रों ने इमारत से कूदना शुरू कर दिया, जिससे करीब 20 बच्चों की मौत हो गई। अग्निकांड में एक टीचर की भी जान चली गई। ये आग तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। इस हादसे के बाद 24 जुलाई तक रिहायशी और कमर्शियल इलाकों में चल रहे कोचिंग बंद करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा गुजरात सरकार की तरफ से पीड़ितों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है।


पीएम ने जताया दुख
सूरत की बिल्डिंग में लगी आग पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। कहा- गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से पीड़ित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए कहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मरने वाले बच्चों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।


 


आग की वजहों का पता नहीं चला है। हालांकि बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। खबर के मुताबिक, सबसे पहले आग बिल्डिंग के नीचे लगे ट्रांसफॉर्मर में लगी। इसके बाद ये आग बैनर में लगकर बिल्डिंग में फैल गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। इस हादसे के समय कोचिंग सेंटर में 40 बच्चे मौजूद थे।