योगी सरकार में एक और बदमाश का एनकाउंटर, 15 हजार का इनामी करन हुआ ढेर
योगी सरकार में में पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। ताजा मामला बरेली का है।
![योगी सरकार में एक और बदमाश का एनकाउंटर, 15 हजार का इनामी करन हुआ ढेर 15 Thousand rewardee Karan aka Chhotu Died in Encounter with Police ABP Ganga योगी सरकार में एक और बदमाश का एनकाउंटर, 15 हजार का इनामी करन हुआ ढेर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/01172732/UP-Police--270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एबीपी गंगा। योगी सरकार में में पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। ताजा मामला बरेली का है। यहां के कैंट थाना क्षेत्र के मानपुर इलाके में हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया। बदमाश करन उर्फ छोटू सिपाही अनिरुद्ध की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था।
करन पर कैंट थाने में 13 मुकदमे दर्ज हैं। कैंट के बभिया गांव निवासी 30 साल के करन उर्फ छोटू जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह था। उस पर पुलिस मुठभेड़, लूट, चोरी, गैंगस्टर जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की करन को पकड़ने 2013 में जब पुलिस गई थी तो उसने एक सिपाही अनिरुद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसके अलावा करन कई बार पुलिस टीम पर हमला कर चुका था। करन कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उन्होंने बताया कि आज शाम के वक्त जैसे ही बाइक सवार करन ने पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें करन को गोली लग गई जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)