हरिद्वार. धर्म नगरी हरिद्वार में अगले महीने से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. मेले की सुरक्षा चौकस हो इसके लिए भी विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है. दरअसल, कोरोना काल में हो रहे महाकुंभ में व्यवस्थाएं बेहतर करना बड़ी चुनौती होगा. मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. भीड़ को नियंत्रण में करने और सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस विभाग के पास होगी, लेकिन पुलिस के पास कर्मचारी कम होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रण करना आसान नहीं होगा. लिहाजा मेला पुलिस ने इसके लिए खास प्लानिंग की है.


15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों की होगी भर्ती
दरअसल, मेला पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने और पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए तकरीबन 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती करेगी. यह सभी स्वयंसेवक, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, स्थानीय और आम जनता के बीच के लोग होंगे. इन सभी को कुंभ मेले के दौरान पुलिस एक्ट के तहत विशेष अधिकारों से लैस कर मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.


कुंभ मेला क्षेत्र में होगी तैनाती
कोरोना के बाद देशभर में कुंभ का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इसमें देश ही नहीं विदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इन सभी को कोरोना से सुरक्षा देना पुलिस का ही काम होगा. ऐसे में पुलिस और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए इन सभी एसपीओ की तैनाती पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में होगी. समय और आवश्यकता के अनुसार राउंड-द-क्लॉक इनकी ड्यूटी रहेगी. खासकर बड़े और शाही स्नान पर्व के दौरान यह एक ओर मेला पुलिस का सहयोग करेंगे, साथ ही मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भूमिका भी निभाएंगे. खास बात ये है कि मेला पुलिस या फिर उत्तराखंड सरकार पर इसके लिए कोई अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने ट्रंप और हिटलर बाबा, जानिए इनके बारे में


Magh Mela: प्रयागराज में खबर का असर, साफ नजर आने लगी गंगा नदी, खुश हुए श्रद्धालु