ऊधमसिंह नगर: रुद्रपुर के रहने वाले एक छात्र ने एक मिनट 58 सेकेंड में विश्व के सभी देशों का नाम बताए हैं. रम्पुरा के रहने वाले 15 साल के छात्र अभिषेक चंद्रा का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. बुक में नाम दर्ज होने पर अभिषेक सहित उनके माता-पिता भी खासे उत्साहित हैं.


मूंगफली की ठेला लगाते हैं पिता
रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नबंर 23 मलिन बस्ती में रहने वाले अभिषेक चंद्रा के पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क के पास काफी समय से मूंगफली की ठेली लगाते हैं. परिवार में अच्छी आय नहीं होने के कारण अभिषेक को ट्यूशन फीस चुकाने के लिए सुबह अखबार बांटना पड़ता है. अभिषेक आदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र हैं.


यहां से मिली प्रेरणा
अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अखबार में सबसे ऊंचा धनिये का पौधा उगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले व्यक्ति की खबर पढ़ी थी. इसके बाद उनके मन में भी रिकॉर्ड बनाने की ललक जागी थी. लॉकडाउन में उसने विश्व के देशों के नाम याद करने शुरू किए थे. उसके बाद उन्हें काफी कम समय में बोलना शुरू कर दिया था.


आईएएस बनना चाहते हैं
अभिषेक ने बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड का फॉर्म उसने ऑनलाइन भरा था. फॉर्म भरने के बाद व्हाट्सएप के जरिए उसने चार बार अपनी वीडियो बनाकर भेजी थी. चार चरणों में भेजी गई वीडियो की जांच के बाद उसे इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड के वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस के खिताब से नवाजा गया है. इसके लिए उनको प्रमाण पत्र और मेडल भी भेजा गया है. उन्होंने 1 मिनट 58 सेकेंड में विश्व के सभी देशों के नाम बोले थे. अभिषेक ने बताया कि वो आईएएस बनना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें:



शराब तस्करों और 'खाकी' के गठजोड़ का खुलासा, दारोगा ने तस्करों को बेच डाले केमिकल के ड्रम


बाहुबली अतीक अहमद पर कसेगा योगी सरकार का शिकंजा, 18 और सम्पत्तियां की जाएंगी जब्त