गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र के मिलक खंडेरा गांव में मंगलवार शाम को किसानों के खेत में भयंकर आग लग गई, जिसमें करीब 150 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. उप जिलाधिकारी दादरी अंकित कुमार ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि थाना जारचा क्षेत्र के गांव मिलक खंडेरा के किसान विक्रम के खेत में आग लग गई है. उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग एक खेत से दूसरे खेत में फैलती चली गई. इसके बाद देखते-ही-देखते 150 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जल गयी.


उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. एसडीएम ने बताया कि इस मामले में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने बताया कि किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. साथ ही कहा किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की भी पूरी कोशिश रहेगी. बता दें कि इन दिनों आग लगने की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है, जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है.


पारा चढ़ते ही आग की घटनाओं में हुआ इजाफा 


पारा चढ़ते ही आग की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स सिटी के पास भीषण आग लग गई थी. ये आग स्पोर्ट्स सिटी के दीवार से सटी झाड़ियों में लगी थी. ये आग तेज हवा के साथ और विकराल होती चली गई. जो स्पोर्ट्स सिटी के गोदाम के पास तक पहुंच गई. जिससे यहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जहां आग पर काबू पाने की कोशिश हुई. आग की ये घटना दनकौर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के पास हुई थी.


ये भी पढ़ें :-


Coronavirus Updates: लखनऊ में कोरोना से बिगड़ते हालात के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये, ये रही पूरी डिटेल