गाजियाबाद हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी का बड़ा खुलासा, अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस
ठेकेदार अजय त्यागी ने दावा किया कि निर्माण के दौरान उसने 16 लाख रुपये बतौर रिश्वत अधिकारियों को दी थी. उसने बताया कि अधिशाषी अधिकारी और जेई को 16 लाख रुपये दिए गए थे.
![गाजियाबाद हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी का बड़ा खुलासा, अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस 16 lakh rupees commission given to officers in ghaziabad roof collapse incident claims contractor ajay tyagi गाजियाबाद हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी का बड़ा खुलासा, अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/06131305/AjayTyagi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद. मुरादनगर श्मशान हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. श्मशान घाट में निर्माण कराने वाले ठेकेदार अजय त्यागी ने पुलिस से पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. अजय त्यागी ने दावा किया कि निर्माण के दौरान उसने 16 लाख रुपये बतौर रिश्वत अधिकारियों को दी थी. उसने बताया कि अधिशाषी अधिकारी और जेई को 16 लाख रुपये दिए गए थे.
पांचवी गिरफ्तारी उधर, पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठेकेदार अजय त्यागी के सहयोगी संजय गर्ग को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस अब तक चार आरोपियों नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष के अलावा ठेकेदार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में सीएम ने कमिश्नर और डीएम से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
रासुका के तहत होगी कार्रवाई मुरादनगर हादसे के बाद योगी सरकार भी एक्टिव है. सरकार ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. इसके अलावा पूरा नुकसान इंजीनियर और ठेकेदार से वसूलने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं. ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश दिया है.
अजय त्यागी को मिला था 55 लाख का ठेका श्मशान घाट की गैलरी का निर्माण लगभग 2 महीने पहले ही पूरा हुआ था और लेंटर 15 दिन पहले ही खुला था. इसके लिए 55 लाख रुपये का ठेका दिया गया था. जिस तरह की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, उस पर मौके पर आई एनडीआरएफ की टीम ने भी सवाल भी उठाए हैं.
25 लोगों की मौत रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था. लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ.
ये भी पढ़ें:
मुरादनगर हादसे के जिम्मेदार ठेकेदार, इंजीनियर से नुकसान की पाई-पाई वसूलेगी सरकार, रासुका के तहत चलेगा मुकदमा
लखनऊ: श्मशान घाट हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कहा-नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)