16 New Judges in Allahabad High Court: लाखों केस के बोझ तले दबे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द ही 16 नए जज मिल जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कॉलेजियम ने 16 जजों के नाम तय कर दिए हैं. इन 16 नये जजों में 13 वकील और 3 ज्यूडिशियल ऑफिसर्स हाईकोर्ट के जज बनेंगे. इन 16 जजों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में मुकदमों का निपटारा तेजी से हो सकेगा. बता दें कि इन दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट जजों की जबरदस्त कमी से जूझ रहा है.


ये होंगे हाईकोर्ट के नए जज
ज्यूडिशियल ऑफिसर ओम प्रकाश त्रिपाठी, उमेश चंद शर्मा और सैयद वैज मियां इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बनेंगे. इसके अलावा वकील चंद्र कुमार राय, शिशिर जैन, कृष्ण पहल, समीर जैन आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी और बृजराज सिंह जज बनेंगे. साथ ही वकील श्री प्रकाश सिंह, विकास बुधवार, विक्रम डी चौहान, राशिद मुर्तजा, ध्रुव माथुर और विमलेंद्र त्रिपाठी का नाम भी कॉलेजियम ने तय किया है.


एक बार में 68 नामों की सिफारिश
गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण की अगुवाई वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक अप्रत्याशित फैसले के तहत इलाहाबाद, राजस्थान और कलकत्ता समेत 12 हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए एक बार में 68 नामों की सिफारिश की है. इन हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की काफी कमी है.


कॉलेजियम ने 25 अगस्त और एक सितंबर को अपनी बैठकों में उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नति के लिए 112 उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया. इनमें से 16 न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नियुक्त किए जाएंगे जहां कुल 160 न्यायाधीश होने चाहिए, लेकिन फिलहाल 93 न्यायाधीश हैं.



ये भी पढ़ें:


ABP Cvoter Survey: उत्तराखंड में बीजेपी की वापसी या कांग्रेस मारेगी बाजी? पढ़ें सर्वे के आंकड़े


ABP Cvoter Survey: यूपी की जनता की नजर में सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार कौन? यहां जानें