मेरठ में घातक हुआ स्वाइन फ्लू, पीएसी बटालियन के 16 जवान वायरस की चपेट में आये
मेरठ में स्वाइन फ्लू लगातार अपने पैर पसार रहा है। यहां पीएसी के छठी बटालियन के 16 जवान इस संक्रमण की चपेट में आ गये हैं।
मेरठ, एबीपी गंगा। दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ फैल चुका है। चीन में दो हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच मेरठ में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है। गुरुवार की देर रात मेरठ में पीएसी की छठीं बटालियन के 16 जवानों को स्वाइन फ्लू की आशंका पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमे से दो जवानों को स्वाइन फ्लू ने अपनी चपेट में ले लिया है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं स्वाइन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि शहर में स्वाइन फ्लू के चलते आधा दर्जन से ज्यादा मौते हो चुकी हैं।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में रात में भर्ती कराये गए सभी जवान बुखार, खांसी एवं जुकाम से ग्रस्त थे। इमरजेंसी स्टाफ के मुताबिक पीएसी छठीं बटालियन में दो जवानों में गुरुवार को एच1एन1 पॉजीटिव पाया गया था। इनके साथ ट्रेनिंग करने वाले अन्य दर्जनभर साथियों में भी लक्षण उभरने लगे। अन्य में भी लंबे समय से फ्लू के लक्षण हैं। उन्हें पीएसी के वाहन से एकसाथ मेडिकल कॉलेज लाया गया और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में गुरुवार को आठ मरीजों में वायरस की पुष्टि की गई थी। इसमें छह मरीज मेरठ के, जबकि दो मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि शासन ने मेरठ के स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब की है।