लखनऊ (शैलेश अरोड़ा के इनपुट से). उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग पर मुकदमों का जबरदस्त भार है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक विभाग के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लगभग 16 हजार मामले लंबित हैं. प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी विभागीय समीक्षा के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने हाई कोर्ट में चल रहे करीब 12 हजार मुकदमों में प्रभावी पैरवी कराते हुये जल्द से जल्द इनके निस्तारण के निर्देश दिये हैं.


यही नहीं बैठक के दौरान सतीश द्विवेदी ने लगभग दो हजार मुकदमों में एक माह के भीतर प्रति शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिये हैं. वहीं समीक्षा बैठक को दौरान इस बात की संभावना जताई गई कि 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े सभी मामलों में प्रभावी पैरवी हो ताकि 14 जुलाई को कोर्ट में इस महत्वपूर्ण मामले का निस्तारण हो सके.





इसके अलावा उन्होंने 68,500 शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी प्रभावी निगरानी और पैरवी का निर्देश दिया. विभाग के खिलाफ बड़ी संख्या में दायर होने वाले मुकदमों की संख्या में कमी लाने और उनकी प्रभावी मानीटरिंग के लिए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की एक समिति बनाने का निर्देश दिया, जो कि इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.


ये भी पढ़ें.


यूपी: गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में टिड्डी दल ने उड़ाई किसानों की नींद, खेतों में पीट रहे थालियां


यूपी: प्रयागराज में कर्मचारियों को दी गई कीटनाशकों के छिड़काव की किट, मिशन मोड पर चल रहा है स्वच्छता अभियान