Rampur Crime: रामपुर में 16 साल के लड़के की निर्मम हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, 27 दिसंबर को हुआ था लापता
UP News: रामपुर में 16 वर्षीय लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई, मृतक का शव का गांव के खेत से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Rampur Murder Case: रामपुर में 16 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, हत्यारों ने किशोर के शव को कई हिस्सों में काटा है. खेत में गन्ने की कटाई का काम चल रहा था, तभी एक इंसानी खोपड़ी और हाथ के अवशेष और कुछ कपड़े मिले. इसके बाद यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. मौके पर गांव के कुछ लोग पहुंचे जिन्होंने 12 दिन पहले अपने परिवार के बच्चे 16 वर्षीय राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मौके पर मिले कपड़ों से किशोर की पहचान की गई. खेत में शव मिलने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शरीर के अवशेषों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.
मृतक के भाई संजीव ने बताया, जिसके साथ घटना हुई है वह मेरे छोटे भाई थे इसका नाम राहुल था यह 27 तारीख से गुमशुदा थे. थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, यहां कपड़े मिले हैं गन्ने के खेत में इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक के शव मैं सिर हाथों की हड्डी और कपड़े मिले हैं. सिर के बाल उतरे हुए मिले हैं ब्लेड मिला है. मृतक राहुल 11वीं कक्षा का छात्र था जिसकी उम्र लगभग 16 साल की थी. वहीं इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है.
एएसपी ने कहा- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि, मिलक थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव में गन्ने के खेत की कटाई का काम चल रहा था, उसी समय गन्ने के खेत में एक स्कल तथा कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. कपड़ों के बारे में मिलक थाना पुलिस ने विस्तृत जानकारी की तो यह ज्ञात हुआ कि यह कपड़े पीपलसाना गांव के ही एक युवक जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी. मृतक राहुल की गुमशुदगी के विषय में थाना मिलक पर दिनांक 28/12/ 2024 को 137 (2) बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पोस्टमार्टम इत्यादि की कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और विस्तृत पूछताछ में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बस्ती में नाबालिग बच्चे कर रहे स्मार्ट मीटर सर्वे का काम, बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

