लखनऊ. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा और अंतिम दिन है. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. सत्र के पहले दो दिनों में काम नहीं हुआ जिस वजह से शनिवार को विधानसभा में 11 विधेयक लाए जाएंगे.


बता दें कि सत्र के शुरुआती दो दिनों में काम नहीं हो पाया था. सत्र के पहले दिन सपा नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अगले दिन के लिए स्थगित करना पड़ा. वहीं, सत्र के दूसरे दिन सत्ताधारी दल बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया था. विधायक के निधन के बाद कार्यवाही को फिर स्थगित करना पड़ा. ऐसे में योगी सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि महत्वपूर्ण बिल आज ही मंजूर करा लिए जाएं.


ये 17 विधेयक किये जाएंगे पेश
उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन द्वितीय (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश कारखाना विवाद (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) विधेयक 2020
कारागार अधिनियम 1894 में (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर संशोधन विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश मंत्री वेतन भत्ता, और प्रकीर्ण उपबंध (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थाई छूट (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) विधेयक 2020
उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2020
और कारागार उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2020


ये भी पढ़ें:



यूपी विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, ये विधेयक कराए जाएंगे मंजूर


सपा ने सरकार से पूछा सवाल, नहीं मिल रहे कोरोना के मरीजों को बिस्तर, कहां हैं वेंटिलेटर?