लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना के खौफ के चलते सरकार के आदेश पर उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में 25 मार्च तक तालाबंदी (लॉकडाउन) की गयी। है, जिसमें लखनऊ, आगरा, वाराणसी, सहरानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़ कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़ गोरखपुर, पीलीभीत और जौनपुर भी शामिल हैं। जौनपुर को छोड़कर सभी जिलों में लॉकडाउन का दूसरा दिन है, जौनपुर में बीते सोमवार को कोरोना मरीज क पॉजिटिव पाए जाने के बाद लॉकडाउन किया गया है। उत्तराखंड की बात करें तो पूरा प्रदेश ही लाकडाउन है।


देश के साथ साथ प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। यूपी की बात करें तो बुधवार शाम तक यूपी में स्वास्थ विभाग के अनुसार यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 33 पॉजिटिव मामले सामने आए है, 29 में से 11 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, KGMU और NIV पुणे में अब तक 1487 सैंपल भेजे गए जिनमे 1325 नेगेटिव, 33 पॉजिटिव आए है,131 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।


लखनऊ, नोएडा और आगरा में 8-8, गाज़ियाबाद में 3, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर,पीलीभीत, जौनपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 4 नए केस जिनमे कानपुर, पीलीभीत, जौनपुर, गाज़ियाबाद में 1-1 केस शामिल है। बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 15,39,796 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर अब तक 26,369 यात्रियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है,उत्तराखंड की बात करें तो अब तक प्रदेश में 4 पाजिटिव मामले सामने आए है, बीते सोमवार को देहरदून में एक नया मामला सामने आया है।


राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं, इसके बाद भी लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं। प्रदेश भर में धारा 188 में 224 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके मद्देनजर यूपी पुलिस ने गाजियाबाद 70, अलीगढ़ 3, मेरठ 22, सहारनपुर 16, कानपुर 22, बरेली 4, प्रयागराज 8, वाराणसी 11, नोएडा 11, पीलीभीत 1, लखनऊ में 56 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। डीजीपी मुख्यालय ने मुकदमों के आंकड़े जारी किये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।