Bulandshahr Cyclonic Storm: बुलंदशहर में अचानक आए चक्रवाती तूफान से दहशत फैल गई चक्रवाती तूफान का केंद्र स्याना कोतवाली क्षेत्र का गांव चिंगरावठी रहा. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. गांव में जानमाल का भारी नुकसान हुआ. 17 मकान धराशायी हो गए. मकानों के मलबे में दबने से तीन महिलाएं घायल हो गईं. घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया. अस्पताल में डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं. तेज तूफान में पेड़ पौधे और बिजली के खंभे उखड़ गए. विशाल पेड़ गिरने से बदायूं स्टेट हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार भी लगी.
बारिश के बीच चक्रवाती तूफान ने बरपाया कहर
सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम खुलवाने में मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आपको बतां दें कि बुलंदशहर में सुबह से लगातार हो रही है बारिश के बीच अचानक आसमान में धूल ने डेरा जमा दिया. चारों तरफ दिन का माहौल रात जैसा लगने लगा.आसमान में घटाटोप अंधेरा छा गया. तबाही की सूचना पर एडीएम वित्त और एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.
Etawah News: इटावा में बारिश की वजह से गिरे कई कच्चे घर, DM की अपील- सरकारी इमारतों में लें शरण
आपदा राहत कोष से मदद देने का मिला भरोसा
अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया. डीएम बुलंदशहर सीपी सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से मदद मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने 24 घंटों में मदद मिल जाने का भरोसा दिलाया. डीएम ने कहा कि नुकसान का सर्वे करनेवाली टीम को मौके पर भेजा गया. सर्वे टीम की रिपोर्ट मिल जाने के बाद प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा.
Shamli: सोता रह गया होमगार्ड और हवालात से फरार हो गए दो आरोपी, लापरवाही करने पर केस दर्ज