UP News: गोरखपुर में पुराने विवाद को लेकर 17 साल के छात्र की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
Gorakhpur News: गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र में जहां इलाके में 17 वर्षीय छात्र की पूर्व के विवाद में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई.
Murder in Gorakhpur: गोरखपुर का रामगढ़ताल थानाक्षेत्र लगातार एक बार फिर सुर्खियां में आया है. इस इलाके में कुछ दिन पहले होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्या कर दी गई थी. अब ताजा मामला बुधवार कल दोपहर दो बजे का है. जहां इलाके में 17 वर्षीय छात्र की पूर्व के विवाद में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस इलाके में लगातार बढ़ते वारदात से यहां की पुलिस काफी परेशान है.
कल दोपहर में हुई हत्या
गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के रामपुर भगत चौराहा के रहने वाले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र रहे 17 वर्षीय अंकुर शुक्ला पुत्र को कुछ लोगों ने बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब चाकू से निर्मम तरीके से गोदकर हत्या कर दी. छात्र अंकुर के सिर को भी ईंट से कूचा गया है. हत्या इतने निर्मम तरीके से की गई है कि चाकू या किसी धारदार हथियार के हमले से शरीर और हाथ से मांस तक उखड़ गया है. इसके साथ ही आंख और शरीर पर भी बुरी तरह से चोट के निशान है.
घटना के बाद मृतक अंकुर को परिजन और गांव के लोग अंकुर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक अंकुर के भाई राहुल शुक्ला ने गांव के रहने वाले अवधेश और सोनू पुत्रगण लक्ष्मी और मनीष कट्टा, जयहिन्द और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि रामगढ़ताल थानाक्षेत्र में कुछ युवकों के बीच झगड़ा हुआ. जिसमें एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई. युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. दोनों जगह पुलिस मौजूद है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्ष पड़ोसी हैं. दोनों का घर 100 मीटर की दूरी पर है. इनका पूर्व में भी कुछ विवाद हुआ था. जिसमें बाद में समझौता हो गया था. उसी बात को लेकर आज इस घटना का अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: कल अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करेंगे राजनाथ सिंह, इस बात पर होगा फोकस
UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया, सियासी अटकलों का बाजार गर्म