गौतमबुद्ध नगर में मिले कोरोना के 171 नए मरीज, एसडीएम भी हुए संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के अब तक 3,622 मामले आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में 138 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.
नोएडा: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मामले सामने आए हैं. यहां तैनात एक एसडीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही इलाज के दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. जिला निगरानी अधिकारी मनोज कश्यप ने बताया कि नए मरीजों को मिलाकर जनपद में कोविड-19 के अब तक 3,622 मामले आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में 138 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक जिले में 2,728 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा जिले में इस बीमारी से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. विभिन्न अस्पतालों में 859 मरीजों का उपचार चल रहा है.
नोएडा में सप्ताहांत पर बंद रहेंगी दुकानें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू किए गए लॉकडाउन के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किया. उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा.
दिशानिर्देश के तहत शासकीय कार्यालय (समस्त आवश्यक सेवाओं एवं बैंकों को छोड़कर) बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बाकी दिनों में इन सभी की खुलने की अवधि सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक रहेगी. हफ्ते के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी भी शनिवार-रविवार को ही रखी जाएगी. शनिवार, रविवार के दिन जो सप्ताहिक बाजार लगाए जाते हैं, उन्हें सोमवार से शुक्रवार के मध्य किसी भी दिन लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: आगरा नगर निगम में सामने आया एक और भ्रष्टाचार, हवा में लगा दिए एक लाख से ज्यादा पेड़