हरिद्वार: हरिद्वार कुंभ से आज भी डराने वाली खबर सामने आई है. मेले में शामिल होने आए 175 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीं, अबतक 229 साधु कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके झा ने ये जानकारी दी. वहीं, मेले में फैलते संक्रमण के लेकर अब साधु-संत भी डरे हुये हैं. वहीं, आज जूना अखाड़ा ने भी कुंभ समाप्ति का एलान कर दिया.
जूना अखाड़े ने कुंभ समाप्ति का किया एलान
वहीं, संक्रमण से बिगड़ते हालात के बाद पीएम मोदी ने भी संतों से अपील की है. इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करते हुए जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से बात करने को संत समाज ने बहुत ही सकारात्मक तरीके से हाथों हाथ लिया. प्रधानमंत्री मोदी का सीधे बात करके चिंता व्यक्त करना और साधुओं का स्वास्थ्य लाभ जानना संत समाज में एक बड़ा संदेश देकर गया. वहीं, अवधेशानंद गिरी ने कुंभ के समाप्ति का ऐलान कर दिया.