ग्रेटर नोएडा से राहत की खबर, अबतक 18 मरीज ठीक होकर भेजे गए घर; आज 5 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज
ग्रेटर नोएडा से राहत की खबर सामने आई है। जिले में अबतक 18 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं। मंगलवार को 5 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
![ग्रेटर नोएडा से राहत की खबर, अबतक 18 मरीज ठीक होकर भेजे गए घर; आज 5 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज 18 coronavirus patients recovered sent to home in greater noida ग्रेटर नोएडा से राहत की खबर, अबतक 18 मरीज ठीक होकर भेजे गए घर; आज 5 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/26163528/coronavirus26-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है और अबतक हजारों लोगों की ये वायरस जान ले चुका है। लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। दुनिया के बड़े से बड़े देश में अभी तक इसका इलाज नहीं ढूंढ पाए हैं। वहीं, कोरोना अब भारत में भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है, जबकि 339 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच ग्रेटर नोएडा से एक अच्छी खबर सामने आई है।
18 मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के पांच मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक जिले में 18 मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर घर भेजे जा चुक हैं। इस अस्पताल से 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक नोएडा के अस्पताल से ठीक किया होकर डिस्चार्ज किया गया है।
मंगलावर को 5 मरीज हुए डिस्चार्ज
ग्रेटर नोएडा का राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान [Government Institute Of Medical Science(GIMS)] में कोराना के संक्रमित मरीज एडमिट हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि अबतक 17 लोगों को यहां पर ठीक किया जा चुका है और उन्हें उनके घर भेजा जा चुका है। बता दें कि जिले में कुल 18 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। मंगलवार को डिस्चार्ज हुए 5 मरीजों को केवल 14 दिन में यहां के डॉक्टरों ने उन लोगों को स्वस्य करके अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया और घर भेज दिया।
अस्पातल के निदेशक बिरगेडियर राकेश गुप्ता के अनुसार, वो अबतक 17 मरीजों को ठीक करके भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले वो मरीजों का मोटिवेशन बढ़ाते हैं। उसके बाद उन्हें पूरे दिन गर्म पानी देते हैं। साथ ही, गर्म पानी से नमक के साथ गरारे कराते हैं। पर्सनल हाइजीन का ध्यान दिया जाता है।
साथ ही, उनको हाइड्रोसील क्लोरोफिल दवा व ओसिलटा मिबेयर, जोकि स्वाइन फ्लू में देते है, वो दी गई है। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य परेशानी के अनुसार उन्हें दवा दी जा रही है। इन मरीजों को दाल का पानी और सूप भी नास्ते में दिया गया। सेब व पपीता दिया गया। ठंडी चीजों से दूरी बनाई गई। अच्छी नींद लेने को बोला गया।
डिस्चार्ज होकर घर जा रहे लोगों ने बताया कि शुरू में उनको जरूर डर लगा था, लेकिन बाद में अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका मनोबल बढ़ाया। इस बीमारी में आपकी सतर्कता ही आपको बचा सकती है। घर में रहे, मास्क लगाकर रखें।
यह भी पढ़ें:
Lockdown: 12 दिन पहले जन्मी बच्ची की तस्वीर देखकर कर रहा ड्यूटी;बोला सिपाही- अब 3 मई के बाद ही लगाऊंगा गले![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)