बाढ़ के पानी से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, पीलीभीत और उत्तराखंड रूट की 18 ट्रेनें रद्द
Uttarakhand Train Cancel: पीलीभीत में बारिश और बाढ़ को लेकर रेलवे को 18 ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है. इनमें पीलीभीत से उत्तराखंड के टनकपुर और लाल कुंआ जंक्शन तक जाने वाली 11 ट्रेन शामिल हैं.
Pilibhit Flood News: मूसलाधार बारिश के पीलीभीत क्षेत्र में कई जगह पर रेलवे की पटरी को भारी नुकसान हुआ है. रेलवे पटरी को हुए नुकसान के बाद से रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त करने के निर्देश दिये हैं. इनमें से 11 ट्रेन ऐसी हैं जो उत्तराखंड के टनकपुर और लाल कुआं जंक्शन तक आती हैं. ट्रेन कैंसिल होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक पैसे और टाइम खर्च कर दूसरे संसाधनों से यात्रा करनी पड़ेगी.
उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण पीलीभीत क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को हुए नुकसान होने के कारण इज्जतनगर मंडल की तरफ से 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसमें से 11 ट्रेनें ऐसी हैं जो उत्तराखंड के लाल कुआं जंक्शन और टनकपुर रेलवे स्टेशन आने जाने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
उत्तराखंड की ये ट्रेन हुई कैंसिल
-05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.
-05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.
-05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 11 एवं 18 जुलाई, 2024 को निरस्त रहेगी.
-लालकुआं से 10, 12, 14 एवं 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05328 लालकुआं-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त किया गया है.
-बरेली सिटी से 11, 13 एवं 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
-लालकुंआ से 11, 13 एवं 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
-मुरादाबाद से 12, 14 एवं 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
-05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.
-05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.
-05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.
रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन की तरफ से इज्जतनगर मंडल के शाही-पीलीभीत, भोपतपुर-पीलीभीत, खटीमा-बनबसा, शाहगढ़-माला, रेल खंडों पर भारी बरसात और बाढ़ के कारण रेल यातायात बाधित होने के कारण 18 ट्रेनों निरस्तीकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन और लालकुआं जाने वाली 11 ट्रेन भी शामिल हैं. यात्री को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है.
(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: एनबीडब्ल्यू जारी होने पर भड़के सुभासपा विधायक बेदी राम, कहा- 'विपक्ष कर रहा है साजिश'