लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1814 नए कोरोना के मरीज सामने आए. जबकि इलाज के बाद 2450 लोगों को डिस्चार्ज किये गये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 4,72,077 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 26,654 तक पहुंची है. राज्य में बीते 24 घंटे में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना महामारी से अबतक प्रदेश में 6,902 मरीजों की मौत हो चुकी है.
लखनऊ में बीते 24 घंटे में 257 मरीज
सूबे की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 257 कोरोना के नये मामले सामने आए. 269 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गये. शहर में 3415 एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. लखनऊ जनपद में अबतक 862 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें.
UP: BJP ने 8 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया, हरदीप पुरी और बृजलाल का भी है नाम