देहरादून. देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. एक अप्रैल से हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. ऐसे में सरकार के लिए कोरोना की स्पीड ने टेंशन बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 186 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में संक्रमण से एक की मौत भी हुई है.


राज्य में अब तक 99,258 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, स्वस्थ होने वालों में 94,916 लोग शामिल है. उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 1162 है. इसके अलावा 1708 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. 13,028 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.


सबसे ज्यादा देहरादून में मिले मरीज
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए हैं. देहरादून में कोरोना के 65 मरीज मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 58 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा 5, बागेश्वर 1, चमोली 4, नैनीताल 14, पौड़ी 5, रुद्रप्रयाग 3, टिहरी 18, ऊधम सिंह नगर 7 और उत्तरकाशी में 6 मरीज मिले हैं.


ये भी पढ़ें:



UP Panchayat Election 2021: 12 लाख से ज्यादा वोटर, 81 हजार मतदान केंद्र... जानें क्यों है ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव


UP: पुलिस कस्टडी में आजमगढ़ के युवक की मौत, स्वाट टीम लाइन हाजिर