मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। देश में लॉकडाउन के चलते पंजाब-हरियाणा में फंसे मुजफ्फरनगर के मजदूरों की जनपद में वापसी के लिए जिला प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर में 188 श्रमिकों को पंजाब और हरियाणा से लाकर तहसील स्तर पर बनाये गए क्योरंटाइन होम में 14 दिनों के लिए रख गया है।


अपर जिलाधिकारी अमित कुमार  का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वाहन पर राज्य के श्रमिक, जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं, उनको लाये जाने हेतू मुजफ्फरनगर से 7 बेस पंजाब हरियाणा भेजी गई थीं, जिसमें 188 श्रमिकों की ग्रह जनपद में वापसी की गई है। इन सभी श्रमिकों का जनपद बागपत में थर्मल स्कैनिंग की गई। उसके बाद मुजफ्फरनगर में भी थर्मल स्कैनिंग की गई गई।


उन्होंने बताया कि इन सभी श्रमिकों की जीवन रक्षा के लिए 14 दिनों के लिए होम क्योरंटाइन में रखा गया है।अभी श्रमिकों को लाए जाने की प्रक्रिया जारी है।


यह भी पढ़ें:


Hardoi: सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, दो दिन बाद खुले बैंक;तो पैसे निकालने उमड़ पड़ी भीड़