UP News: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सदस्य सोमवार सुबह संसद परिसर में एकत्र हुए. इसके अलावा समाजवादी पार्टी सांसद संसद भवन में प्रवेश करने से पहले एकत्र हो गए और उसके बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक साथ संसद के अंदर पहुंचे. इस पूरी घटना के दौरान एक तस्वीर काफी खास रही.
जब अखिलेश यादव के साथ अन्य सपा सांसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. तब सपा प्रमुख के साथ फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद पासी नजर आए. वह हमेशा सपा प्रमुख के साथ ही दिखे. इतना ही नहीं, जब अखिलेश यादव संसद में बैठे हुए थे उस वक्त भी अवधेश प्रसाद उनके साथ ही बैठे हुए नजर आए. इस पूरी घटना की तस्वीर सुर्खियों में बनी रही और सियासी समीकरण के लिए लिहाज से इसे काफी अहम माना गया.
फिर एकजुट दिखा विपक्ष
अखिलेश यादव के साथ अवधेश प्रसाद के नजर आने को सपा की पीडीए रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इसके अलावा सपा सांसदों के हाथों में संविधान की प्रति भी देखी गई. सपा के साथ ही इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के हाथ में भी संविधान की प्रति देखी गई. विपक्ष के इस फैसले को भी आरक्षण के मुद्दे पर बीते दिनों हुई बयानबाजी से जोड़कर देखा गया.
इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे. इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था. हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती."
बता दें कि अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. उसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.