18वीं लोकसभा के पहले दिन समाजवादी पार्टी के सांसद हाथ में संविधान लेकर संसद पहुंचे. उनके इस काम से कांग्रेस हाईकमान खुश हुआ और उन्हें बधाई दी.  सांसदों के मामले में सपा इस बार तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी के 37 सांसद चुने गए हैं. जब 18वीं लोकसभा के पहले दिन सभी सांसद संसद पहुंचे तो उनके हाथ में संविधान की किताब थी. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव, राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव समेत कई सांसद साथ दिखे. सभी के हाथ में संविधान की किताब थी.


सपा सांसदों के इस काम से कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुश हुए और उन्हें बधाई दी. राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने अखिलेश यादव, डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संक्षिप्त बातचीत की, जिन्होंने संविधान की प्रतियों के साथ संविधान सदन में प्रदर्शन किया.


बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार संविधान की एक किताब अपने साथ रखते दिखे और आरोप लगाया कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो वह देश के मूलतत्व से साथ छेड़छाड़ करेगी. उन्होंने आरोप लगाया था कि आरक्षण पर भी बीजेपी की निगाह टेढ़ी है.


संसद की ये तस्वीर बीजेपी को कर सकती है परेशान, यूपी के दो लड़कों संग दिखे ये सांसद


भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ 
भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने सोमवार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18वीं लोकसभा के आज से शुरू हो रहे पहले सत्र की बैठक से पहले यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.


लोकसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद प्रोटेम स्पीकर के रूप में महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे. नवगठित लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा. सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. बुधवार 26 जून को सदन के स्थायी स्पीकर का चुनाव होगा.


भर्तृहरि महताब ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से लगातार सातवीं बार चुने गये हैं. इस बार बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर भाजपा में आये महताब ने बीजद के संत्रुप्त मिश्रा को 57,077 वोटों से हराया है.