बस्ती जिला जेल में कोरोना का हमला, 191 कैदी संक्रमण की चपेट में आए, बैरक को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
बस्ती जिला जेल में कोरोना का घातक हमला हुआ है. यहां 191 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा ये सभी कैदी बिना लक्षण वाले थे.
बस्ती: बस्ती जिला जेल में 191 कैदियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने मंगलवार को बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला कारागार में कोरोना वायरस जांच के लिए सोमवार को शिविर लगाया गया. यहां 374 कैदियों का एंटीजन टेस्ट किया गया. इनमें 191 बंदियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि इनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं थे.
उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से कारागार के नौ नंबर बैरक को पृथकवास वार्ड बनाकर संक्रमितों को उसमें भेज दिया. जेल प्रशासन ने उन लोगों के लिए खाने-पीने का भी अलग इंतजाम कराया है.
आपको बता दें कि इससे पहले वाराणसी,सोनभद्र, आजमगढ़ व बलिया की जेलों में कैदी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. बलिया में 169 कैदी संक्रमित पाये गये थे.
क्षमता से अधिक कैदी हैं जेल में
यूपी की बस्ती जिला जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. यहां बस्ती के अलावा संत कबीर नगर जिले के कैदी भी बंद हैं. जानकारी के मुताबिक जेल की क्षमता 480 कैदियों की हैं लेकिन बस्ती और संत कबीर नगर के 1200 कैदी इस जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी से बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए जयप्रकाश निषाद को उम्मीदवार बनाया
यूपी: आगरा में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण, मरीजों की संख्या 2100 के पार