लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को 1967 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये. वहीं, 1696 मरीज ठीक उपचार के बाद ठीक हुये. इन आंकड़ों के बाद फिर से नए मरीजों के मुकाबले कम रोगी ठीक हुये. ये चिंताजनक है. रिकवरी रेट भी गिरकर 94.37 प्रतिशत हो गया है. हालांकि इससे पहले बीते पांच दिनों से लगातार नए मरीजों के मुकाबले ज्यादा रोगी ठीक हो रहे थे. प्रदेश में अब तक कुल 5.49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5.18 लाख मरीज इस बीमारी से ठीक हुये हैं.


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब एक्टिव केस 22,990 हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 31 और रोगियों की मौत हुई. अब तक 7,848 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. गुरुवार को 1.69 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. एक आंकड़ें के अनुसार, अबतक 1.97 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. 14.58 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.


कोरोना संक्रमण पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक


सरकार ने कोरोना के मुद्दे पर आज सुबह 10.30 बजे ऑल पार्टी मीटिंग (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस मीटिंग की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. सूत्रों की मानें तो सरकार ने कोरोना पर दूसरी बार ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. मोदी की वैक्सीन कंपनियों से चर्चा के बाद यह पहली अहम बैठक होगी.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: कोरोना के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने 5 जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों से मांगा जवाब